Home / Odisha / सैल्यूट तिरंगा का चौथा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

सैल्यूट तिरंगा का चौथा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

  • संस्था ने दो व्हीलचेयर एवं दो लिमोलाइजर मशीन समाज को किया समर्पित

  • मुख्य अतिथि विधायक मोहम्मद मुकीम ने सैल्यूट तिरंगा के कार्यों को सराहा

कटक. सैल्यूट  तिरंगा ओडिशा प्रदेश द्वारा चौथा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कटक के श्री श्याम बाबा मंदिर में मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. तत्पश्चात दिनेश जोशी द्वारा देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी संगीत से सभा को भाव विभोर कर दिया. उसके बाद ओडिशा के जांबाज पत्रकार स्वर्गीय अरिंदम दास को सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश की ओर से भावभीनीं श्रद्धांजलि दी गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटक विधायक मोहम्मद मुकीम, सम्मानित अतिथि आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन सरत चंद्र देवता, सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट समाजसेवी विजय खंडेलवाल, सैल्यूट तिरंगा के ओडिशा प्रदेश प्रभारी नथमल चनानी, प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, स्वच्छता अभियान के संयोजक राजेश चौधरी एवं कटक जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष कल्पना पटनायक मंचासीन रहे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए सैल्यूट तिरंगा के महासचिव कमल सिकारिया ने संगठन की उपलब्धियां बताई. विधायक मोहम्मद मुकीम ने अपने संबोधन में कहा कि सैल्यूट तिरंगा निरंतर ओडिशा प्रदेश में शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूरे भाईचारा को निभाते हुए प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि सैल्यूट तिरंगा एक ऐसी संगठन है, जो सभी जाति धर्म से ऊपर सिर्फ राष्ट्र सेवा पर काम कर रहा है और राष्ट्र सेवा ही सर्वोपरि है. आने वाले दिनों में सैल्यूट तिरंगा एक परिवार के रूप में पूरे प्रदेश में उभरकर आएगा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि सैल्यूट तिरंगा एकमात्र ऐसा राष्ट्रवादी संगठन है, जो मात्र 4 वर्षों में 25 राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर काम कर रहा है. प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने संगठन की सेवाओं पर प्रकाश डाला.

इसी क्रम में चौथा स्थापना दिवस पर संस्था ने 2 व्हीलचेयर एवं दो लिमोलाइजर मशीन समाज के लिए समर्पित किया, जिसका उद्घाटन विधिवत विधायक मोहम्मद मुकीम के कर कमलों द्वारा किया गया. प्रदेश प्रभारी नथमल चनानी ने पूरे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मेरे ही नेतृत्व में ओडिशा के 30 जिलों में सैल्यूट तिरंगा राष्ट्र के प्रति समर्पित संगठन का टीम तैयार कर लिया जाएगा. इस कार्यक्रम में भारत को भारत रहने दो प्रतियोगिता के विजेताओं बच्चों को मानपत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. जिसकी जिम्मेदारी श्रीमती ज्योति खंडेलवाल ने निभाया. चौथे स्थापना दिवस पर कई पत्रकारों को  काेरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम के अंत में पूरा हॉल भारत माता की जय वंदे मातरम से गूंज उठा. इस कार्यक्रम में सुरेश कमानी, मोहनलाल जैन, सचिन उदयपुरिया, बजरंग चिमनका, पदम भावसिंहका, पुरुषोत्तम अग्रवाल, हनुमान सिंघी, राजेश अग्रवाल,  पवन चौधरी, जयराम जोशी, सतनारायण भरालेवाला, विमल जोशी, किशोर आचार्य, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष संतोषी चौधरी, सृजन शाखा के अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, सरोज अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रितु बजाज, सीमा हरलालका सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस चौथा स्थापना दिवस को सफल बनाने में कोषाधक्ष सुनील कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल उर्फ (छोटू ), अनिल कुमार वर्मा, पारसनाथ साह, सुधाकर कुमार शाही, पवन धानुका, आलेख वर्मा, रंजन सिन्हा, चंदन बथवाल, सुनील मुरारका, राजकुमार अग्रवाल, गोपाल बंसल का सराहनीय योगदान रहा.

Share this news

About desk

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *