भुवनेश्वर. गांधी जयंती के अवसर पर मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ को उनकी उल्लेखनीय सामाजिक सेवाओं के लिए आईटी मोस्ट इंस्पिरेशनल परसनालिटी अवार्डः2021 से सम्मानित किया गया. इस समारोह के मुख्यअतिथि के रुप में ओडिशा सरकार के विशेष राज्यमंत्री कैप्टेन दिव्य शंकर मिश्र, सम्मानित अतिथि के रुप में कमिश्नर पुलिस, कटक-भुवनेश्वर आईपीएस सौमेंद्र प्रियदर्शी, उद्योगपति महेन्द्र कुमार गुप्ता, डा सुजाता कर तथा मुख्यवक्ता प्रोफेसर ओंमकार नाथ मोहंती, पूर्व कुलपति बीपीयूटी समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर अथितियों ने अपने-अपने विचार रखे. इस सम्मान के लिए संजय लाठ ने आभार जताया. गौरतलब है कि संजय लाठ संजय लाठ अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स संघ, नई दिल्ली के महासचिव तथा उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स संघ के महासचिव हैं. साथ ही बीपीसीएल डीलर्स क्लब ओडिशा के चेयरमैन हैं. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, खुर्दा शाखा के प्रसिडेंट भी हैं. इसके साथ ही पब्लिक इन्टरेस्ट ओडिशा कैपिटल मार्केट और इन्टरप्राइजेज लिमिटेड के एक निदेशक हैं. ओडिशा राज्य कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन काउंसिल के सदस्य हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

