भुवनेश्वर. केंदुझर जिले के आनंदपुर के पास बुधवार की रात एक सड़क हादसे में केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी गुहार चंद्र पंवार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हादसा रात 11:15 बजे हुआ. पंवार किराए की कार से केंदुझर से भुवनेश्वर लौट रहे थे. वह पिछली सीट पर सो रहे थे. इसी दौरान वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया. हालांकि इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन सीट बेल्ट नहीं पहने पंवार के सिर में चोट और पैरों में फ्रैक्चर हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची घासीपुरा पुलिस ने केंद्र सरकार के अधिकारी को आनंदपुर अस्पताल में भर्ती कराया. उनके गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कटक में एससीबी एमसीएच रेफर किया गया, लेकिन पंवार ने रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर पंवार के परिवार को हादसे के बारे में सूचित किया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …