भद्रक. जिले के भद्रक नगर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर स्थित एक निजी महिला छात्रावास में सोमवार की रात एक कॉलेज छात्रा का शव लटका मिला.
मृतक की पहचान जिले के सहदा पंचायत के हरिपुर गांव के केशव मल्लिक की बेटी पूजा मल्लिक के रूप में हुई है. वह भद्रक महिला कॉलेज की प्लस-द्वितीय द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और पिछले एक महीने से छात्रावास में रह रही थी.
सोमवार रात करीब 11 बजे केशव को हॉस्टल से फोन आया कि पूजा ने आत्महत्या कर ली है. वह दौड़कर हॉस्टल पहुंचे और उसे मृत पाया.
इसके बाद उन्होंने टाउन पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई कि पूजा को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
केशव ने यह भी आरोप लगाया है कि कासिमपुर गांव के चीकू मल्लिक नाम के एक लड़के ने उससे प्यार करने का दावा किया और उसे कई बार फोन पर धमकी भी दी. हालांकि, पूजा की मौत के सही कारण और परिस्थितियों का अभी पता नहीं चल पाया है.
Check Also
सीआरपीएफ भुवनेश्वर ने आयोजित किया रोजगार मेला
नियुक्ति पत्र वितरण का 14वां चरण भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख पहल “मिशन रिक्रूटमेंट: रोजगार …