भुवनेश्वर. चक्रवात गुलाब अब कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग की संभावना के अनुसार, इसका बड़ा प्रभाव ओडिशा में नहीं पड़ा है. दक्षिण ओडिशा के गजपति, मालकानगिरि आदि जिलों में बारिश हुई है. कुछ जगहों पर भूस्खलन होने तथा पेड़ों के गिरने से वाहनों की आवाजाही बाधित रही. राज्य के कुछ हिस्सों में रहकर बारिश हो रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में बताया है कि चक्रवाती तूफान गुलाब आज लगभग 2.30 बजे उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा के ऊपर एक डीप डिप्रेशन में बदल गया है. अगले कुछ घंटों के दौरान सिस्टम के डिप्रेशन में जाने की संभावना है.
इसके प्रभाव से दक्षिण ओडिशा के जिलों में अधिकांश स्थानों पर और उत्तरी जिलों में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने नवरंगपुर, कोरापुट और मालकानगिरि जिलों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी तरह नुआपड़ा, बलांगीर, रायगड़ा और कलाहांडी जैसे कुछ अन्य क्षेत्रों को भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ येलो जोन में रखा गया है.
चक्रवात की तीव्रता में कमी के साथ हवा की गति भी काफी कम हो गई है. आईएमडी के बयान के अनुसार, डिप डिप्रेशन में हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे की की है, जबकि झोंके की गति 70 किमी प्रति रही और जैसे ही तूफान एक डिप्रेशन में कमजोर होगा, उसके बाद के 12 घंटों में इन क्षेत्रों में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा की होगी और हवा के झोंके 60 किमी प्रति घंटे तक जाएगी.
बंगाल की खाड़ी में ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब होगी और उसके बाद धीरे-धीरे सुधार होगा. मछुआरों को सलाह दी गयी है कि वे समुद्र में समुद्र में न जाएं. ओडिशा के सभी बंदरगाहों पर लोकल कॉशनरी सिग्नल नंबर 3 (एलसी-3) लगा दिया गया है.