संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में चिकित्साधीन एक मरीजको स्वस्थ होनेके बाद उसके मूल निवास महाराष्ट्रके रत्नगिरी पहुंचा दिया गया है। इस मरीजका नामक लक्ष्मण बताया गया है। जिला प्रशासनके परामर्श पर रेडक्रॉस पैट्रन निहाल सिंह एवं उसके सहयोगी शेख इंतखाफ एवं भागीरथी पंडा ने इस जनहितकार्यको अंजाम दिया। गौरतलब हैकि वर्ष 2019 में लक्ष्मण मिर्गी रोग से पीडि़त होकर मुम्बईके एक अस्पताल में भर्ती था। वहां से वह रहस्यम ढंग से गायब हो गया और सीधा सुंदरगढ़ पहुंच गया। सुंदरगढ़ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पिछले दिनों उसे विमसार रेफरकर दिया था। विमसारके मानसिक विभाग में लक्ष्मणका इलाज चल रहा था। जब वह स्वस्थ हो गया तो उसका परिचय एवं ठिकाना पूछा गया। जिसके बाद उसे सकुशल उसे उसके घर पहुंचा दिया गया है।

संबलपुर। बाबा दीप सिंह जीकी जयंती पर सिक्ख बंधूओं ने जिला अस्पाल में शर्बत बांटकर लोगोंकी सेवाकिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
