संबलपुर। अंईठापाली पुलिस ने बरेईपाली में चलाए जा रहे एक सट्टा अड्डा में छापामारकर तीन लोगोंको गिरफ्तारकिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से दोका नाम पीलू मुंडा एवं प्रदीप महाकुड़ बताया गया है। अड्डा से हजारोंकी नगदी एवं सट्टाकेकागजात बरामदकिया गया है। अंईठापाली पुलिस ने आरोपियोंके खिलाफ अपराधकायमकिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
