-
बदामबाड़ी बस स्टैंड की सड़क पानी में डूबी, होटल-दुकानों में घुसा पानी
-
जायका परियोजना को लेकर लोगों में गुस्सा
-
सरकार, नगर निगम और स्थानीय विधायक पर बरसे स्थानीय निवासी
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
भीषण बारिश के कारण आज कटक का हाल बेहाल हो गया. अधिकांश गलियां जलमग्न थी तथा कटक नगर निगम को जोड़ने वाले अधिकांश मार्ग भी पानी में डूबे हुए थे. बारिश के कारण शहर में आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. यहां के मुख्य बस स्टैंड बदामबाड़ी पानी में घिर गया था. सड़क पर घुटने से ऊपर पानी भरा हुआ था. इस स्टैंड में कई राज्यों लिए बसें खुलती हैं, लेकिन लगातार बारिश से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अन्य राज्यों से आए हुए लोगों को काफी परेशान देखने को मिला. सड़क पर घुटनेभर पानी जमने के कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बस अड्डे में भी पानी भर गया था. यह हाल सिर्फ बस स्टैंड का ही नहीं, अपितु पूरे कटक शहर का है. शहर के कई निचले इलाकों में घुटनों घुटनों भर पानी जमा हुआ है. पानी में दो पहिया वाहन डूबते हुए नजर आ रहे थे एवं बस स्टैंड के पास बने होटलों में पानी घुसा हुआ था.
इतना ही नहीं, कटक नगर निगम को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग झोलासाही, नंदीसाही आदि इलाके भी जलमग्न थे. शहर में चलायी जा रही जायका परियोजना अब लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है. कुछ गलियों में काम होने के कारण यातयाता व्यवस्था चरमरा जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पता नहीं कि पानी की इस समस्या से लोगों को कब निजात मिलेगी. यहां के स्थानीय लोग सरकार तथा नगर निगम प्रशासन पर जमकर बरसे. यहां के स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ बाराबटी विधायक मोहम्मद मुकीम को इस आशा पर जिताया गया था कि उनके आने से कटक को समस्याओं से निजात मिलेगी, लेकिन आशा पर सिर्फ पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.