-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दी बधाई
भुवनेश्वर. ओडिशा की प्रेमलता बारिक राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार-2020 से नवाजा गया है. उनके इस सम्मान पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि
प्रेमलता बारिक सीएचसी, कुजंगा, जगतसिंहपुर में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (महिला) हैं. उनकी उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया है. इस बात की जानकारी साझा करते हुए राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने खुशी जतायी है कि और लिखा है कि यह ओडिशा के लिए गर्व की बात है कि यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रेमलता बारिक को मिला है. यह सम्मान ओडिशा के लोगों के लिए उनकी समर्पित सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है.
इधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को कुजंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रेमलता बारिक को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी.
पटनायक ने ट्विटर पर कहा कि कुजांग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रीमती प्रेमलता बारिक को बधाई, जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आपका समर्पण और समर्पित सेवा भावना सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
जगतसिंहपुर जिले के कुजंगा सीएचसी के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (महिला) बारिक को बुधवार को एक आभासी समारोह में भारत के राष्ट्रपति द्वारा 50 अन्य लोगों के साथ नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड्स-2020 से सम्मानित किया गया.
सभी स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और नर्सों को बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने सेवा और जरूरतमंदों की मदद करने की प्राचीन भारतीय परंपराओं का उल्लेख किया, जो हमारी नर्सों की सेवा में परिलक्षित होती हैं.