भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 580 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिसमें संक्रमित हुए 77 बच्चे भी शामिल हैं. इन बच्चों की आयु 18 साल के अंदर है. जानकारी के अनुसार, कुल पाजिटिव मामले में क्वारेंटाइन केंद्र से 336 तथा स्थानीय संक्रमण के 244 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 6, बालेश्वर जिले में 17, बरगड़ जिले में 8, भद्रक जिले में 7, कटक जिले में 87, देवगढ़ जिले में 2, ढेंकानाल जिले में 9, जगतसिंहपुर जिले में 13, जाजपुर जिले में 29, झारसुगुड़ा जिले में 11, केंद्रापड़ा जिले में 10, केंदुझर जिले में 1, खुर्दा जिले में 261, कोरापुट जिले में 4, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 7, नयागढ़ जिले में 7, पुरी जिले में 18, रायगड़ा जिले में 6, संबलपुर जिले में 6, सोनपुर जिले में 1, सुंदरगढ़ जिले में 10 तथा स्टेट पूल में 59 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 561
अब तक कुल परीक्षण 19066015
अब तक कुल पाजिटिव 1018298
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1004164
अब तक कुल सक्रिय मामले 5963