भुवनेश्वर. लगातार भारी बारिश के बाद ओडिशा में बैतरणी और जलका नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भद्रक जिले के अखुआपड़ा में बैतरणी नदी का जलस्तर 17.83 के खतरे के स्तर के मुकाबले 18.32 मीटर पर था, जबकि सुबह छह बजे तक बालेश्वर जिले के मथानी में जलका नदी का जलस्तर 5.50 मीटर के खतरे के स्तर के मुकाबले 6.51 मीटर पर बह रहा था.
मथानी में जलका नदी का जल स्तर अभी भी बढ़ रहा है, लेकिन अखुआपड़ा में बैतरनी का जल स्तर स्थिर बताया गया है.
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ईओसी) से मिली जानकारी के अनुसार, महानदी, देवी, आईबी, ब्राह्मणी, बूढ़ाबलंगा, सुवर्णरेखा, वंशधारा और जलका नदियों में आठ स्थानों पर जलस्तर बढ़ रहा है.