जाजपुर. जिले के बारी प्रखंड के मटियापड़ा गांव में ब्राह्मणी नदी के तट में दो दरार आने से कम से कम दो ग्राम पंचायतों के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. साहूपड़ा और धारापुर ग्राम पंचायतों के कई गांवों में नदी का पानी घुस गया है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. दूसरी ओर ब्राह्मणी नदी में बाढ़ का पानी घट रहा है. ब्राह्मणी का जलस्तर जेनापुर के पास कल रात 67 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 68.20 फीट पर था. आज सुबह करीब सात बजे यह 67.60 फीट तक लुढ़क गया था. जिले के बंधाडीहा ग्राम पंचायत के कंडिया गांव में बीती रात ब्राह्मणी नदी का बांध टूटने से सौ से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं.
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …