-
मुफ्त में किया जा रहा है एचआईवी परीक्षण
भुवनेश्वर: राज्य सरकार की तरफ से हर साल लगने वाला आदिवासी मेला विभिन्न खाद्य एवं घरेलू उपयोगी सामग्री के लिए प्रसिद्ध है। इस मेले में राज्य एवं राज्य के बाहर के विक्रेता अपने अपने स्टाल लगाते हैं। राजधानी भुवनेश्वर के मध्य भाग में मौजूद प्रदर्शनी मैदान में इस मेले के लगाए जाने से हर दिन हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ यहां देखने को मिलती है। ऐसे में इस मेले में आने वालों लोगों को एड्स जैसी खौफनाक बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी देने, उनके बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य ओड़िशा एड्स नियंत्रण समिति (ओसाक्स) की तरफ से भी स्टाल लगाया गया है। समिति की तरफ से इस स्टाल के जरिए न सिर्फ लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है बल्कि मुफ्त में एचआईवी परीक्षण की भी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आदिवासी मेले में लोगों के भारी समागम को देखते हुए ओसाक्स की तरफ से यह स्टाल खोला गया है। स्टाल पर स्वेच्छासेवियों को नियुक्त किया गया है जो कि स्टाल पर आने वाले लोगों को एड्स के संदर्भ में विस्तृत जानकारी तो दे ही रहे हैं, जरूरत होने पर उनका मुफ्त परीक्षण भी कर रहे हैं। ओसाक्स प्रदेश भर में स्क्रिनिंग पर महत्व दे रहा है, ऐसे में आदिवासी मेला उसमें सहायक होने की उम्मीद ओसाक्स की तरफ से जतायी गई है।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …