कटक. हर वर्ष की तरह अग्रवंशी के कार्यकर्ताओं ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कटक के मीरिया बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों में खुशियां बाटी. इस स्कूल में पढ़ने वाले करीब 60 बच्चो में अग्रवंशी द्वारा केक, चॉकलेट एवं स्टडी-मटेरियल वितरण किया गया. इस अवसर पर कटक के 22 नंबर वार्ड की पूर्व कॉर्पोरेटर श्रीमती अनिता नायक के साथ अग्रवंशी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम गोयनका एवं सह-सचिव अभिषेक गोयनका मौजूद थे.
