भुवनेश्वर. कटक-सालेपुर रोड पर तेज ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो बाइक सवारों की मौत हो गई. सोमवार सुबह यह हादसा हुआ. मृतकों में एक की पहचान सत्यजीत पात्र (24) के रुप में हुई है. दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाय़ी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के कारण जुर्माने से बचने के लिए ड्राइवर तेज चला रहा था. ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खोकर पीर बाजार के पास सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को भी बरामद कर लिया है. पुलिस दुर्घटना करने वाले ड्राइवर की तलाश कर रही है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …