भुवनेश्वर. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ विश्वविद्यालयों की प्रकाशित रैंकिंगः2021 में अनेक पब्लिक तथा निजी विश्वविद्यालयों के नाम प्रकाशित हैं, जिनमें कीट का स्थान 21वां है. गत वर्ष कीट का स्थान 24वां था. गौरतलब है कि 09 सितंबर को ई-नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (ई-एनआईआरएफ) का लोकार्पण भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया. लॉ स्कूल ऑफ इण्डिया की प्रकाशित सूची में कीट लॉ स्कूल का स्थान 10वां है. यही नहीं, कीट के सभी स्ट्रीमों की रैंकिंग गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर रही है. अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके उचित मार्गदर्शन में तथा कीट के सामूहिक प्रयास से यह बात अक्षरशः लागू है- स्लो एण्ड स्टीडी वीन्स दी रेस.
कीट ने धीरे-धीरे मात्र 17 सालों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया है. कीट का प्रयास निश्चित रुप से संतोषप्रद, उल्लेखनीय तथा प्रशंसनीय है. प्रोफेसर सामंत के अनुसार कीट की प्रतियोगिता आरंभ से अपने आपसे रही है. मिली असाधारण कामयाबी के लिए उन्होंने पूरा श्रेय कीट के मेधावी छात्र-छात्राओं,उनके शिक्षकों तथा कीट के अभिभावकों को दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

