भुवनेश्वर. भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक हवाई अड्डे में निर्माणाधीन टर्मिनल लिंक की छत गिर जाने के मामले में क्षेत्रीय मुख्य कार्यालय के एक्जिक्युटिव इंजीनियर व जनरल मैनजर द्वारा की गई प्राथमिक जांच समाप्त हो गयी है. इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद एयरपोर्ट आथरिटी की विशेषज्ञ टीम जांच शुरु करेगी. भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक बीबी राव ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि गत 24 जनवरी की रात को भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर एक निर्माणाधीन भवन की छत गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
