-
ओडिशा के कई जिलों में होगी भारी से भारी बारिश
भुवनेश्वर. अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह जानकारी शनिवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान कोरापुट, मालकानगिरि, केंदुझर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसके अलावा, इसी अवधि के दौरान कोरापुट, मालकानगिरि, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा, केंदुझर, मयूरभंज और बालेश्वर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
दूसरे दिन कोरापुट, मालकानगिरि, जगतसिंहपुर, पुरी और केंद्रापड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
इसके अलावा, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, केंदुझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकानाल और कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
इसी तरह, तीसरे दिन कोरापुट, गंजाम, गजपति, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, कंधमाल, कलाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और मालकानगिरि, रायगड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रापड़ा, भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
चौथे दिन नवरंगपुर, नुआपड़ा, बलांगीर, सोनपुर, बरगड़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, केंदुझर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर और भारी बारिश होने की संभावना है.