कटक- सभी के प्रेरणा स्रोत विहारी बाबा जी ने चारोधाम मंदिर का निर्माण एक ही छत के नीचे गीता ज्ञान मंदिर तुलसीपुर बीजू पटनायक चौक पर किया। बाबा जी द्वारा अग्रवाल महिला समिति बनाई गयी, उनके आशीर्वाद से समिति की सभी सदस्य मिलजुल कर सभी सेवा कार्य सम्पादित करती आ रहीं हैं।
अग्रवाल महिला समिति कटक शाखा की साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2020-22 के लिए कटक शाखा के पदाधिकारियों का चयन किया गया। मुख्य रूप से उत्कल प्रांतीय अग्रवाल महिला समितिप्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती संपत्ति मोड़ा एवं प्रांतीय सचिव रितु मोड़ा की देखरेख में बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं सुचारु रूप से चयन प्रक्रिया पूर्ण हुई।
वरिष्ठ सदस्य पुष्पा अग्रवाल के संचालन में आनेवाले वर्ष के कार्यों को निश्चित किया और सर्व सहमति से रुपरेखा निश्चित किया गया।
कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में ज्योति खंडेलवाल, उपाध्यक्ष बिना अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता, विमलेश खंडेलवाल, सुमित्रा अग्रवाल, नीलम साहा, उषा धनावत, महासचिव रीतू अग्रवाल, सहसचिव अर्चना चौधरी, सोनू मोदी, रुपम अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य रीतू बाज़ाज, सुनिता मोदी, सन्तोषी चौधरी, पूनम साहनी, वर्षा, अंजु टेकरिवाल, सरोज अग्रवाल बनीं।
विभिन्न प्रकल्प प्रमुख:- रिद्धि अग्रवाल, रुपम अग्रवाल, पिंकी मोड़ा, सविता झुनझुनवाला, कविता बजाज, रितु बजाज हैं।
कटक शाखा की महासचिव रितु अग्रवाल ने सभी बहनो का अभिनन्दन किया। कोषाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल ने अपने महत्व पूर्ण सुझाव दिए। प्रांतीय अध्यक्ष सम्पति मोड़ा ने सभी बहनों को आगे आ कर महिला अग्रवाल समाज को और भी सक्रिय होने का आह्वान किया। प्रांतीय सचिव रितु मोड़ा ने सभी को सक्रिय भागीदारी रखने के लिए आहवान किया।
विभिन्न प्रकल्पों में प्रमुख रूप से सामूहिक विवाह का आयोजन इस वर्ष किया जाएगा। इसके अलावा सभी हर साल होने वाले कार्यक्रम सावन सिंधरा, राधा जयन्ती, महाराजा अग्रसेन जयन्ती का पालन एवं गीता ज्ञान मंदिर में आयोजन होने वाले सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग रहेगा। सभा कासमापन वर्षा जी के मधुर भजन से संपन्न हुआ।