कटक. कटक कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता के रूप में नौ मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह जानकारी यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कमिश्नरेट पुलिस ने दी. बताया गया है कि कटक जिले में एकमालगोदाम थाने पुलिस ने 32 चोरी की बाइक बरामद कर एक अंतर जिला बाइक उठाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. मोटरसाइकिल चोरी के कई मामलों में नौ पेशेवर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी कटक के नेतृत्व में जिला मालगोदाम थाने के आईआईसी ने एक अभियान चलाकर 32 चोरी की बाइकें जब्त की हैं और इस संबंध में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में चोरी की बाइक के पांच रिसीवर भी शामिल हैं. पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी यहां डीसीपी कार्यालय में एक संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधों को नियंत्रित करने में मुख्य रूप से दो पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है, चोरी की बाइक और हथियार.
पुलिस आयुक्त ने बताया कि 2021 में अब तक कटक अर्बन पुलिस चोरी की 157 बाइक बरामद करने में सफल रही है.