अनुगूल. जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) परिसर में एक चार मंजिला इमारत की छत से कूदकर एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि युवक आज सुबह करीब नौ बजे बिल्डिंग के पीछे पाइप लाइन के जरिए छत पर चढ़ गया था. उसे कुछ सफाईकर्मियों ने देखा और अस्पताल के अधिकारियों को सूचित किया.
एडीएमओ (मेडिकल) डॉ मानस रंजन बिस्वाल की देखरेख में अस्पताल के अधिकारियों ने तुरंत दमकल को बुलाया, जो मौके पर पहुंची और सीढ़ी और सुरक्षा जाल का उपयोग कर युवक को बचाने की कोशिश की.
आखिरकार दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने इमारत की रोशनदान से युवक को बचाया. मेडिकल जांच के बाद युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

