शैलेश कुमार वर्मा, कटक
“दीया” कटक की ओर से जन्माष्टमी और शांतिकुंज स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर देवीनगर चौद्वार में शांतिकुंज स्मृति उपवन का लोकार्पण किया गया है. कार्यक्रम को अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांडया ने ऑनलाइन शुरू किया. समाज में पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की. कार्याक्रम को तरुपुत्र रोपन महायज्ञ के नाम से सारे देश में एक साथ एक समय में किया गया. एक तरु को अपने पुत्र जैसा पालन करने के लिए सभी परिजनों को दायित्व दिया गया है. जिस परिजन या लोगों को स्थान का अभाव है, उनको गमले मे औषधीय पौधा लगाकर माता भगवती देवी के नाम से नामित किया गया. कार्यक्रम में चारबाटिया और कटक गायत्री परिवार के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सत्यजीत मोहंती, मनोज महापात्र, सरोज कुमार मोहंती, आदित्य दास, स्वर्णलता मोहंती, इला टौंक, शरत नायक, अगधु प्रधान, प्रवत सत्पथी, निरुपमा बेहरा का प्रमुख योगदान रहा.