संबलपुर- एमसील के जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजुला शुक्ला के कर कमलों से कुकुडंग गाँव के नारायण सेवाश्रम में नवनिर्मित लाइब्रेरी सह सभागृह का उद्घाटन हुआ । इस शुअवसर पर जागृति महिाला मंडल की उपध्यक्षाऍं , श्रीमती पद्मजा सिंह , श्रीमती पद्मिनी वासुदेवन एवं अनन्या महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संध्या ब्रह्मपुरकर और अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित लाइब्रेरी कम मीटिंग हॉल का निर्माण जगन्नाथ क्षेत्र के सीएसआर फंड से किया गया है। इस अवसर पर श्रीमती मंजुल शुक्ला ने कहा कि तालचेर क्षेत्र और उसके आसपास रहने वाले लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं के तहत जगन्नाथ क्षेत्र एक प्रमुख क्षेत्र रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नारायण सेवाश्रम अंगुल जिले में एक प्रमुख पर्यटन स्थल और आकर्षण का केन्द बिंदु बनने जा रहा है और इसलिए इस पुस्तकालय सह बैठक हॉल को सेवाश्रम के आगंतुकों के लिए ज्ञान संसाधन केंद्र और ध्यान हॉल के रूप में उपयोग किया जाएगा ।
Home / Odisha / जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजुला शुक्ला ने उदघाटन की लाइब्रेरी सह सभागृह
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …