-
सर्वदलीय बैठक आयोजित, इस सत्र में शून्यकाल और प्रश्नकाल होगा
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र एक सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है. बैठक में मानसून सत्र के दौरान सदन के सुचारू संचालन पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस दौरान कोविद-19 दिशानिर्देशों का सख्त पालन किया जायेगा.
पात्र ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने वाले सभी लोगों को आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा. आगामी सत्र नौ सितंबर तक चलेगा. विधानसभा शनिवार को होगी और तारांकित प्रश्नों की अनुमति होगी. इस सत्र में शून्यकाल और प्रश्नकाल होगा. पात्र ने कहा कि आठ दिनों तक चलने वाला विधानसभा सत्र प्रतिदिन 5 घंटे तक चलेगा. काम का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. भाजपा चार और कांग्रेस दो स्थगन प्रस्ताव पेश करेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
