-
देश में विकास लेकर हुई चर्चा
पुरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज महाधाम पुरी में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौराम मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस दौरान देश के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा हुई तथा शंकराचार्य जी ने कहा कि देश में राजनीति और विकास की प्रकाष्ठा निर्धारित होनी चाहिए तथा इसे क्रियान्वयित करने का परिकल्प चलाया जायेगा. साथ ही उन्होंने देश में सभी की संपन्नता, सेवापरायणता, स्वस्थ, सुरक्षा और सुसंस्कृति पर काम करने का सुझाव दिया.
इधर, मोहन भागवत ने कहा कि आपके मार्गदर्शन पर जितना संभव होगा चला जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे कार्यों ने लोगों का विश्वास हासिल किया है. उन्होंने कहा कि देश में समाज के सहयोग से आगे बढ़ने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि देश और विदेश में कुछ आवंछित गतिविधियों को अवसर मिला है. उनके अस्तित्व का प्रश्न है. इसलिए वह एक साथ कुछ-कुछ सोचेगा, लेकिन उनका सामना करना है. उन्होंने कहा कि विकास को लेकर काम किया जा रहा है, जिससे देश में एक समग्र विश्वास का भाग जागृत हुआ है.