संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में चिकित्साधीन एक मरीज का मोबाईल चोरी को मामला प्रकाश में आया है। मरीज का नाम सुधीर नायक बताया गया है। उसकी शिकातय पर मेडिकल पुलिस चौकी के अधिकारियों ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।खबर लिखे जानेतक उस अज्ञात चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
