संबलपुर। बुर्ला के एक बलात्कार पीडि़ता के परिवार को जाने से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त परिवार ने इस सिलसिले में एसपी से मुलाकात किया और सुरक्षा की गुहार लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार एक साल पहले हुए इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महीनों तक जेल में रहने के बाद फिलहाल आरोपी जमानत पर रिहा कर दिया गया है। अब वे लगातार पीडि़त के घर जा रहा है और उनपर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर वह पीडि़ता समेत उसके परिवार को जाने से मारने की धमकी देने लगा है। बताया जाता है कि एसपी ने उनकी शिकायतों को ध्यान से सुना और इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …