Home / Odisha / कटक स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को मिला बहनों का प्यार

कटक स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को मिला बहनों का प्यार

  • अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ने रेलकर्मियों के संग मनाया रक्षाबंधन

कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की ओडिशा प्रांतीय संस्थापक इकाई अध्यक्ष संतोषी चौधरी और स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन की कटक जिला अध्यक्ष आरती अग्रवाल ने आज रक्षाबंधन पर रेलवे स्टेशन के सभी पदाधिकारी, टीटीआई और कर्मचारियों को राखी बांधकर त्योहार मनाया.

उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, सुनीता सिंधी, मंजू अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, वृंदा बजाज, किरण सुल्तानिया, बबीता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, सिद्धार्थिनी टिबरेवाल, इति पोद्दार और शाखा की दुआएं साथ थीं. कटक आरपीएफ पोस्ट के पीसी बिस्वाल, केसी स्वाइं, आरके आइच, एके नंदा, एमआर पटनायक, एआर खान, एस साहू, एलडी प्रधान, एसके जमुदा, एके साहू, आरके राउत, पीएन पांडेय ज़ोनल मुख्यालय, आरसीओ, रेलवे के के. गौड़ और एसके साहू एवं कटक रेलवे स्टेशन के कमर्शियल स्टाफ सुनील और जीतू सहित सभी पदाधिकारियों ने शाखा की सभी सदस्यों की रक्षा करने का वचन भी दिया और कहा कि जब भी आप सभी को जरूरत हो, हम सभी भाइयों को याद कर लीजिएगा. संतोषी चौधरी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.

Share this news

About admin

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *