भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 69 रोगियों की मौत होने की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 7,358 हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि ऑडिट प्रकिया पूरी होने के बाद यह आंकड़े जारी किये गये हैं.
अनुगूल में आठ की मौत
कोरोना के कारण अनुगूल जिले में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों में एक 78 वर्षीय पुरुष, एक 65 वर्षीय पुरुष, एक 60 वर्षीय पुरुष, एक 16 वर्षीय लड़की, एक 54 वर्षीय पुरुष, एक 33 वर्षीय पुरुष, एक 55 वर्ष की महिला, एक 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई है.
बालेश्वर व भद्रक में तीन-तीन मरे
बालेश्वर और भद्रक जिले में तीन-तीन रोगियों की मौत हुई है. बालेश्वर जिले में एक 72 वर्षीय पुरुष, एक 58 वर्षीय पुरुष तथा एक 52 साल के पुरुष की मौत कोरोना के कारण हुई है. भद्रक जिले में एक 28 वर्षीय महिला, एक 43 वर्षीय पुरुष तथा एक 61 वर्षीय पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है.
भुवनेश्वर में एक व खुर्दा में दो मरे
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना से एक 32 वर्षीय महिला तथा खुर्दा जिले में एक 36 साल वर्षीय व एक 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
कटक जिले में 13 की जान गयी
कोरोना के कारण कटक जिले में 13 रोगियों की मौत की पुष्टि हुई है. यहां एक 55 वर्षीय पुरुष, एक 90 वर्षीय पुरुष, एक 49 वर्षीय पुरुष, एक 45 वर्षीय पुरुष, एक 58 वर्षीय पुरुष, एक 71 वर्षीय पुरुष, एक 57 वर्षीय महिला, एक 64 वर्षीय पुरुष, एक 74 वर्षीय महिला, एक 60 वर्षीय महिला, एक 39 वर्षीय पुरुष, एक 85 वर्षीय पुरुष, एक 68 वर्षीय पुरुष, एक 43 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
ढेंकानाल में 11 रोगियों की मृत्यु
ढेंकानाल जिले में 11 रोगियों ने कोरोना से जंग हारी है. यहां एक 41 साल के पुरुष, एक 76 साल की महिला, एक 52 वर्षीय महिला, एक 38 वर्ष के पुरुष, एक 45 वर्षीय महिला, एक 61 वर्षीय महिला, एक 40 साल के पुरुष, एक 46 साल के पुरुष, एक 57 वर्षीय पुरुष, एक 52 साल की महिला, एक 60 साल की महिला की मौत कोरोना के कारण हुई है.
जगतसिंहपुर जिले में 13 की मौत
जगतसिंहपुर जिले में कोरोना के कारण 13 रोगियों की मौत की पुष्टि हुई है. जिले में एक 73 वर्षीय पुरुष, एक 60 वर्षीय महिला, एक 50 वर्षीय पुरुष, एक 22 वर्षीय पुरुष, एक 70 वर्षीय महिला, एक 58 वर्षीय पुरुष, एक 70 साल के पुरुष एक 75 वर्षीय वृद्ध, एक 55 वर्षीय पुरुष, एक 44 वर्षीय पुरुष, एक 60 वर्षीय महिला, एक 78 साल की महिला की मौत की पुष्टि हुई है.
जाजपुर में पांच रोगियों की मौत
जाजपुर जिले में एक 77 वर्षीय महिला, एक 40 वर्षीय महिला, एक 52 वर्षीय महिला, एक 65 वर्षीय पुरुष, एक 40 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना के कारण हुई है.
केंद्रापड़ा में नौ की मौत
केंद्रापड़ा जिले में कोरोना के कारण नौ रोगियों की मौत पुष्टि हुई है. मृतकों में एक 68 वर्षीय महिला, एक 65 वर्षीय महिला, एक 65 वर्षीय महिला, एक 36 वर्षीय महिला, एक 51 वर्षीय पुरुष, एक 51 वर्षीय पुरुष, एक 66 वर्ष की महिला, एक 50 वर्षीय पुरुष तथा एक 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
नवरंपुर और नयागढ़ में एक-एक मरे
नवरंपुर और नयागढ़ जिले में एक-एक रोगी की मौत कोरोना के कारण हुई है. नवरंगपुर जिले में एक 64 वर्षीय तथा नयागढ़ जिले में एक 81 साल की महिला की मौत कोरोना के कारण हुई है.