Home / Odisha / राखी का दिखा उत्साह, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री ने बंधावायी राखी

राखी का दिखा उत्साह, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री ने बंधावायी राखी

  • मालकानगिरि में स्कूल जनशिक्षा मंत्री ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

भुवनेश्वर. ओडिशा में आज रक्षाबंधन पर उत्साह देखने को मिला. राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना महामारी के कारण सप्ताहिक शटडाउन होने के कारण सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था न होने के कारण बहनों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि ऑनलाइ कैब चलने के कुछ राहत भी मिली थी. आज प्रातःकाल मुख्यमंत्री नवीन निवास जाकर एक स्कूली बच्चे ने नवीन पटनायक को आदर सहित राखी बांधी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बच्चे बहुत प्रिय हैं. वे सदा बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते रहे हैं. बच्चे भी बालदिवस तथा रक्षाबंधन के दिन नवीन निवास जाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करते हैं. इस दौरान आम आदमी की तरह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बच्चों के साथ मिलते हैं.

इसी तरह से आज केंद्रीय रेल मंत्री  ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान राखियां बंधवाई. वह ओडिशा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं. आज वह पश्चिम ओडिशा के बलांगीर जिले के दौरे पर थे.

इधर, स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने आज मालकानगिरि जिले के एमवी-7 ब्लॉक के जगन्नाथपाली हाई स्कूल का दौरा किया. यहां शिक्षा मंत्री के साथ राखी बांधकर और त्योहार मनाकर स्कूली छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखने को मिला. मंत्री ने कहा कि राखी पूर्णिमा सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है. मैं अपने छात्रों के साथ रहकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस अवसर के लिए स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं.

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *