-
राज्य में अब तक दो करोड़ को लगा कोरोना टीका
भुवनेश्वर. कोरोना टीकाकरण के मामले में ओड़िशा को एक और सफलता मिली है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सौ फीसदी टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के बाद राज्य सरकार ने एक मील का पत्थर हासिल करते हुए प्रदेश में दो करोड़ लोगों को कोरोना का टीका प्रदान किया है. यह जानकारी यहां स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने दी. बताया गया है कि लोगों के सहयोग के कारण कोरोना टीकाकरण इस आंकड़े तक पहुंच पाया है. विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी के लिए पूरी स्वास्थ्य टीम और राज्य के प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
