ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के बेगुनियापाड़ा के जगत शाही में बुधवार को संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया गया है कि मृतक किशोर पाणिग्राही पर उसके छोटे भाई राधा पाणिग्रही ने हमला कर दिया था, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. राधा भाई की हत्या कर मौके से फरार हो गया है. हत्या की सूचना पाते ही बेगुनियापाड़ा की पुलिस ने मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …