नवरंगपुर. नवरंगपुर वन प्रभाग के रायघर रेंज में वन अधिकारियों की छापेमारी के दौरान तेंदुए की खाल को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार, डीएफओ मगर धनजी रावसो की देखरेख में रायघर फॉरेस्ट रेंजर सुकुमार दुखू के नेतृत्व में एक दस्ता पिछले आंकड़ों के आधार पर वन्यजीव अपराधियों की आवाजाही की निगरानी कर रहा था. वन्यजीव अपराधी वीरपुर गांव के पास एक जंगल से तेंदुए की खाल के साथ लौट रहे थे, तभी दस्ते ने उन्हें रोक लिया. हालांकि बदमाश तेंदुए की खाल से भरा बैग छोड़कर मौके से फरार हो गए. रात और बारिश के कारण दस्ता अपराधियों का पीछा नहीं कर पाया. इस संबंध में रायघर में मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …