Home / Odisha / कटक मारवाड़ी समाज एवं मायुमं का रक्तदान शिविर आयोजित, 103 यूनिट रक्त संग्रहित

कटक मारवाड़ी समाज एवं मायुमं का रक्तदान शिविर आयोजित, 103 यूनिट रक्त संग्रहित

कटक. 75वें स्वाधिनता दिवस के अवसर 9.30 बजे से 2 बजे तक चले रक्तदान शिविर में कटक मारवाड़ी समाज एवं मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 103 यूनिट रक्त संग्रह कर स्थानीय रेड क्रॉस ब्लड बैंक में सौंप दिया गया. कार्यक्रम में रिटायर्ड जस्टिस प्रथम पटनायक, एडिशनल डीसीपी प्रमोद रथ, एसीपी ललितेन्दु मोहंती, अधिवक्ता प्रदीप पटनायक, अधिवक्ता गदाधर साहू, पूर्वोतम कॉर्पोरेटर एवं जीवन बिंदु कार्यक्रम के कटक शहर के सयोंजक रंजन विश्वाल ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ाया. इस मौके पर तरुण चौधरी, विजय मोदी, अमित मोदी,बाल किशन शर्मा, बजरंग शर्मा, विष्णु जोशी, विजय शर्मा, राजेश शर्मा समेत  अनेक कार्यकर्ताओं तथा
वरिष्ठ सज्जन के रूप में दीनदयाल मोड़ा, शशिकांत शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जयराम जोशी, नंदकिशोर जोशी, मोहन सिंघी, सत्यनारायण भरालेवाला, रमेश बंसल,ओम प्रकाश हालान आदि अनेकानेक समाजसेवियों ने उपस्थित रहकर हौसला अफजाई की. साथ ही कटक और भुवनेश्वर में कोरोना के बीच डेंगू की फैसली बीमारी में रक्त संग्रह करने की योजना की सभी सराहना की. शाम के समय इस कार्यक्रम में समाज की तरफ से चौथा रुद्राभिषेक भी करवाया गया। इसमें आनंद अग्रवाल एवं उनके परिवार के लोगों ने रहकर पूजा-अर्चना की.
रात्रि में पुरी से आए हुए महाप्रसाद का सेवन सभी उपस्थित भक्तों ने सेवन किया. हेमंत अग्रवाल सचिव ने समाज के सभी बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापन किया.

कार्यक्रम के पहले सुबह 9 बजे स्थानीय गौरी शंकर पार्क से एक सद्भावना पदयात्रा में शामिल होकर मारवाड़ी समाज, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा, तेरापंथ युवा समाज के अनेक कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर मारवाड़ी हिंदी विद्यालय प्रांगण में 9.30 बजे पहुंच कर तिरंगा धव्ज फरया. कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल, युवा मंच अध्यक्ष सचिन उदयपुरिया, सचिव किशोर आचार्य, तेरापंथ योग के अध्यक्ष योगेश सिंघी, सचिव अशोक चौरड़िया ने उपस्थित रहाकर बच्चों को एवं युवाओं को आज़ादी की महानता के बारे में बताया.

वरिष्ठ समाजसेवी  मोहन सिंघी, सत्यनारायण भरालवाला, शशिकांत शर्मा, किशोर सागर, अनिल साहा, दामोदर भावसिंहका, राज कुमार सिंघानिया, जयराम जोशी आदि ने मारवाड़ी समाज के कार्यक्रमों की सरहाना की. कार्यक्रम संचालन करने के लिए कैलाश सांगानेरिया, सरत सांगानेरिया, अनिल कमानी, पवन सेन, अनिल बनपुरिआ, तरुण चौधुरी, राजेश शर्मा, मनोज उदयपुरिया, अलोक अग्रवाल आदि सदस्यों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया. उपरोक्त इस आशय की जानकारी सुमन मोदी अधिवक्ता एवं मनोज विजयवर्गीय मीडिया प्रभारी ने दी.

Share this news

About desk

Check Also

RAJKUMAR DS TRIPATHI छठ पूजा पर दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी की मांग

छठ पूजा पर दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी की मांग

बिस्वास अध्यक्ष राजकुमार और डीएस त्रिपाठी ने की अपील स्कूलों और कार्यालयों में अवकाश का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *