Home / Odisha / एमसीएल में पौधरोपण अभियान 2021 का ई- शुभारंभ

एमसीएल में पौधरोपण अभियान 2021 का ई- शुभारंभ

सम्‍बलपुर। माननीय कोयला, खदान एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी 19 अगस्त, 2021 को “पौधरोपण अभियान 2021” का ई- शुभारंभ करेंगे।
खनन क्षेत्र में दीर्घकालिक पर्यावरणीय स्थिरता एवं सतत विकास सुनिश्चित करने हेतु ,“आजादी का अमृत महोत्सव” एवं “गो ग्रीनिंग” मुहिम के तहत, “पौघरोपण अभियान 2021” का आयोजन किया जा रहा है | ई-उद्घाटन के अवसर पर माननीय राज्य मंत्री कोयला, खान एवं रेल, भारत सरकार श्री रावसाहेब पाटिल दानवे तथा सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार डॉ अनिल कुमार जैन की गरिमामयी वर्चुअल उपस्थिति रहेगी|
इस अवसर पर एम.सी.एल के 19 पौधरोपण स्थल एवं कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनी ई-माध्यम से जुड़ेंगी | एम.सी.एल में इस अभियान के तहत करीब 26 एकड़ भूमि में 24,598 पौधों के रोपण के साथ ही 38000, से अधिक फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा |
रोपित होने वाले पौधे: एमसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों/इकाइयों में मिट्टी की गुणवत्ता व पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आम, अमला, नीबू, कटहल, काजू, अमरूत, नारियल,सपेटा,पपीता, साल, कुसुम, करंज, इत्यादि के पौधों का रोपण किया जाएगा।

Share this news

About desk

Check Also

RAJKUMAR DS TRIPATHI छठ पूजा पर दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी की मांग

छठ पूजा पर दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी की मांग

बिस्वास अध्यक्ष राजकुमार और डीएस त्रिपाठी ने की अपील स्कूलों और कार्यालयों में अवकाश का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *