सम्बलपुर। माननीय कोयला, खदान एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी 19 अगस्त, 2021 को “पौधरोपण अभियान 2021” का ई- शुभारंभ करेंगे।
खनन क्षेत्र में दीर्घकालिक पर्यावरणीय स्थिरता एवं सतत विकास सुनिश्चित करने हेतु ,“आजादी का अमृत महोत्सव” एवं “गो ग्रीनिंग” मुहिम के तहत, “पौघरोपण अभियान 2021” का आयोजन किया जा रहा है | ई-उद्घाटन के अवसर पर माननीय राज्य मंत्री कोयला, खान एवं रेल, भारत सरकार श्री रावसाहेब पाटिल दानवे तथा सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार डॉ अनिल कुमार जैन की गरिमामयी वर्चुअल उपस्थिति रहेगी|
इस अवसर पर एम.सी.एल के 19 पौधरोपण स्थल एवं कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनी ई-माध्यम से जुड़ेंगी | एम.सी.एल में इस अभियान के तहत करीब 26 एकड़ भूमि में 24,598 पौधों के रोपण के साथ ही 38000, से अधिक फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा |
रोपित होने वाले पौधे: एमसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों/इकाइयों में मिट्टी की गुणवत्ता व पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आम, अमला, नीबू, कटहल, काजू, अमरूत, नारियल,सपेटा,पपीता, साल, कुसुम, करंज, इत्यादि के पौधों का रोपण किया जाएगा।
Check Also
‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’
पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …