अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर.
कटक के नामी युवा कारोबारी श्री शंकर गुप्ता के छोटे बेटे निखिल गुप्ता ने डिस्टींशन के साथ अमरीकी हल्ट विश्वविद्यालय से एमबीए किया है. निखिल ने इण्टरनेशनल बिजिनेश तथा फाइनांस में यह डिग्री प्राप्त की है. निखिल गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक तथा प्लस-टू की शिक्षा बैंगलोर से पूरी की. उसके उपरांत वे लण्डन आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से बीबीए किये तथा अमरीकी हल्ट विश्वविद्यालय से इण्टरनेशनल बिजिनेश तथा फाइनांस में एमबीए किया. हाल ही में अमरीकी हल्ट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में निखिल गुप्ता को डिस्टींशन के साथ एमबीए की डिग्री प्रदान की गई. निखिल गुप्ता ने बताया कि उनका परिवार एक वैश्य परिवार है और जिसप्रकार महाराजा अग्रसेनजी ने क्षत्रीय धर्म को छोडकर वैश्यधर्म अपनाया था ठीक उसी प्रकार वे भी अपने दादाजी,ताऊजी,चाचाजी तथा पिताजी के कारोबार में ही मन लगाकर पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास से प्रसन्नतापूर्वक योगदान देंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

