भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब के कारण ओडिशा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभवना है, जबकि मालकानगिरि में लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई है. इससे सड़क संचार बाधित हो गया है और कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. पानी सड़क से चार से पांच फीट ऊपर है और करुकोंडा और एमवी-37 में पुलों पर पानी बह रहा है. इससे मालकानगिरि से बालीमेला और चित्रकोंडा के बीच सड़क संचार बाधित हो गया है. पुल के दोनों ओर सैकड़ों वाहन और लोग फंसे हुए हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

