कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक सृजन शाखा एवं गीता ज्ञान मंदिर के पदाधिकारीयों ने मंदिर प्रांगण में बड़ी ही शान से 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा फहराया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गीता ज्ञान मंदिर के अध्य्क्ष डाक्टर विजय खंडेलवाल ने ध्वजा रोहण किया. गीता ज्ञान मंदिर के पदाधिकारी नथमल चनानी, स्वतंत्र अग्रवाल, विनय खंडेलवाल, शरद अग्रवाल, ज्ञान अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विमलेश खंडेलवाल, सभी सम्मानित अतिथियों को शाखा की तरफ से औषधि से भरपूर पौधे नीम, तुलसी, बेल, इन्सुलिन प्लांट देकर सम्मानित किया. झंडारोहण के पश्चात शाखा की तरफ से डूडल आर्ट के 10 बच्चों को शाखा की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षा ज्योति खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन में तिरंगे शान को रेखांकित किया और आजादी पर अपने विचार रखा. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की सदस्य सुनीता मोदी, रितु अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, रितु बजाज, अंजलि टेकरीवाल, सोनू मोदी, रितु बजाज की सक्रिय भूमिका रही. इसके लिए अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …