कटक. समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग छवि रखने वाली वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तथा बीजू जनता दल महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष संपत्ति मोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस के दिन भी सेवा एवं परोपकारिता के क्षेत्र में मिशाल कायम किया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न जगहों पर आयोजित उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेकर मोड़ा ने तिरंगा झंडा फहराते हुए मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के साथ आजादी का जश्न मनाया. विभिन्न अस्पतालों में जाकर मरीजों के बीच फल व मीठाइयां बांटी. सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित रहकर वीर सपूतों को नमन किया. अमूल्य जीवन फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर आयोजकों की सराहना करते हुए उनका हौसला अफजाई किया. मोड़ा ने कहा कि हमारा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त के दिन हम देश को आजादी दिलाने वाले अपने वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें नमन करते हैं. यह दिन हम सबके लिए गौरव का दिन है. ऐसे में दिन की शुरूआत हमने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराते हुए किया. देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए उनकी अमर आत्मा की याद में 21 दीप प्रज्ज्वलित किया. इसके बाद रमादेवी शिशु विहार (मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग) बच्चों के स्कूल में उपस्थित रहकर तिरंगा झंडा फहराया. इसके बाद कटक शहर में विभिन्न जगहों पर आयोजित झंडात्तोल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर देश की शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया.
Check Also
‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’
पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …