-
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कार्यशैली की हुई तारीफ
कटक. मंगराजपुर स्थित नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम में 15 अगस्त को 75वां स्वतंत्रा दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
गोशाला के अध्यक्ष कमल कुमार सिकरिया, को-चेयरमैन नथमल चनानी, सचिव पदम भवसिंका, सह कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, ट्रस्टी ज्ञान चंद नाहर, संतोष गोरिसरिया, बिजय राजगढ़िया, अंकित खड़कावाला आदि ने गोशाला के सभी गोसेवकों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ ध्वजा रोहण किया गया. सभी उपस्थित गोभक्तों ने देश आजादी में सहयोगी वीरों याद किया. साथ ही कोरोना महामारी में साहस, समझदारी एवं सूझबुझ के साथ लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति आभार जताया. साथ ही प्रधानमंत्री के आह्वान पर वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया. अंत में गोमाता के पूजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर को-चेयरमैन नथमल चनानी ने कहा कि हमें आजादी बहुत कष्ट से मिली है. हमारे कितने देश भक्तों ने हस्ते-हस्ते अपने प्राण न्योछावर कर दिये. इस दौरान उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राज्य में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की नेतृत्व वाली सरकार की जनहितार्थ योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन पांच सालों में ऐसे-ऐसे काम किये हैं, जो पिछ्ले 67 साल में नहीं हुए. राज्य में जनता के हितों के काफी काम हो रहा है. दोनों सरकारों ने इस महामारी में हर तबके की हर सम्भव मदद की है. उन्होंने कहा कि हमें किसी के बहकावे में नहीं आ चाहिए. सबसे पहले भारत माता की अपने तन-मन और धन से सेवा करें. देश बचेगा तो प्रान्त बचेगा, प्रान्त बचेगा तो हम बचेंगे.