जाजपुर. जिले के पानीकोइली थाना क्षेत्र के रणपाल गांव में सोमवार की रात एक महिला ने अपने ससुर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि पारिवारिक विवाद को लेकर आरोपी रूपा हाटी ने अपने ससुर पबाना हाटी पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद से वह फरार है. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.
बताया गया है कि सुबह आरोपी रूपा हाटी अपने सास-ससुर के साथ धान के खेत में काम करने गयी थी. इस दौरान कुछ पारिवारिक मुद्दों पर पबाना और रूपा के बीच तीखी नोकझोंक हुई. विवाद के बाद रूपा घर लौट आई और अपने पति उत्कल हाटी को घटना के बारे में बताया और उसे अपने पिता के घर छोड़ने के लिए कहा. उत्कल ने किसी तरह उसे शांत कराया और बाद में स्थानीय बाजार चला गया. हालांकि, रूपा को तसल्ली नहीं हुई. शाम होते ही मामले ने विकराल रूप ले लिया. जब पबाना घर में अकेले गाने की धुन पर मृदंग बजा रहा था, तब रूपा ने गुस्से में आकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पबाना गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से रूपा फरार है.
उत्कल ने कहा कि मैंने रूपा को शांत रहने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की और बाजार चला गया, लेकिन यह मेरे समझ से परे था कि वह मेरे पिता को मारने की हद तक जा सकती है. बाद में उत्कल ने पानीकोइली पुलिस में हत्या के बारे में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच के लिए एक वैज्ञानिक टीम को बुलाया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.