Home / Odisha / प्रजा संग्राम समिति का 12 घंटे का बौद्ध बंद असरदार

प्रजा संग्राम समिति का 12 घंटे का बौद्ध बंद असरदार

  •  जमीनों की कीमत बाजार दर पर देने की मांग

    बौद्ध. रेलवे द्वारा अधिगृहीत की जा रही जमीनों को बाजार दर पर मूल्य प्रदान करने की मांग को लेकर प्रभावित प्रजा संग्राम समिति द्वारा बुलाया गया बौद्ध बंद का काफी असर रहा. बंद के कारण सड़कों पर वाहन नहीं चले तथा दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सरकारी कार्यालय में भी उपस्थिति कम रही. बंद को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.
    प्रजा समिति के संयोजक प्रदोश कुमार मिश्र, अध्यक्ष सलिल कुमार भोक्ता व सचिव जन्मेजय प्रधान के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने सुबह छह बजे लसे राष्ट्रीय़ राजमार्ग -57 में सड़क को अवरोध किया. सड़क अवरोध करने के कारण अनेक वाहन खड़े रहे. बौद्ध शहर के एनएसी चौक, महानदी ब्रिज चौक में सैकड़ों संख्या में वाहन खड़े रहे. शहर की दुकानें व व्यवसाय़िक प्रतिष्ठानों ने इस बंद को समर्थन दिया. सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही. कोर्ट में कामकाज नहीं हो सका. आंदोलनकारियों ने जिला सेशन्स जज के कार्यालय समेत जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस कारण न्यायाधीश कोर्ट में पहुंच नहीं सके. प्रभावित प्रजा समिति के नेताओं का कहना है कि खुर्दा- बलांगीर रेलवे परियोजना के लिए बौद्ध जिले में 107 किली का रेलवे लाइन के निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण हो रही है. जमीन खोने वाले लोगों की जमीन औने-पौने दाम पर ली जा रही है. उन्होंने कहा कि बाजार मूल्य पर उनसे जमींन खरीदी जाए. इस बारे में वे बार-बार मांग करने के बाद भी उनकी मांगों को अनसुना किया गया है. इस कारण मजबूरी में उन्होंने बंद बुलाया है.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *