संबलपुर। परसों रात को बरेईपाली के गुप्ता मार्केट कांप्लेक्स में हुए बलात्कार एवं हत्या प्रकरण में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी का नाम राजकुमार साहाणी 20 वर्ष बताया गया है। आरोपी बरेईपाली इलाके का ही रहनेवाला है। आरोपी के पास से हत्या में व्यहृत रक्त लगा पत्थर एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया है। गौरतलब है कि परसों रात को आरोपी ने एक विधवा महिला को बलात्कार किया इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दिया। मंगलवार की सुबह अंईठापाली पुलिस ने महिला की लाश बरामद किया और पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉटम रिपोर्ट एवं साइंटिफिक टीम द्वारा पेश सबूतों के आधर पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और मंगलवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार लिया हे। अंईठापाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 एवं 302 के तहत अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
