भुवनेश्वर. भुवनेश्वर, कटक और पुरी के शहरों में लगाए गए सप्ताहांत शटडाउन में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन सुबह 11:00 बजे तक ढील दी गई है एवं 10 लोगों के बीच ही झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित करने की आजादी है. साथ ही कोविद-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा. यह आदेश कल राज्य सरकार की ओर से पारित किया गया है. गौरतलब है कि 15 अगस्त के दिन रविवार पड़ रहा है और राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, कटक और पुरी में सप्ताह के अंतिम 2 दिनों शनिवार और रविवार को शटडाउन की घोषणा राज्य सरकार ने की है. यह नियम 1 सितंबर तक लागू होगा. रविवार को स्वतंत्रता दिवस पड़ने के कारण राज्य सरकार ने झंडा फहराने के लिए 11:00 बजे तक की छूट है. इस नई व्यवस्था के अनुसार 15 अगस्त को लोग अधिकतम 10 सदस्यों के साथ अपने संबंधित परिसर में आजादी का जश्न मना सकते हैं. हालांकि इस दौरान भी उनको कोविद नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा. आयोजन स्थल पर सेनीटाइज करना अनिवार्य होगा तथा शामिल होने वाले सभी सदस्यों को व्यक्तिगत दूरी के साथ-साथ मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा.