-
मंगलचंद चोपड़ा और मोहनलाल सिंघी समेत वरिष्ठ जनों ने दी अपनी शुभकामनाएं
कटक. तेरापंथ महिला मंडल, कटक का सत्र 2021-23 के लिए नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह आज स्थानीय तेरापंथ भवन कटक में संपन्न हुआ. इससे पूर्व आनलाइन 13 जुलाई को सर्वसम्मति से हीरा बैद का चयन अध्यक्ष पद के लिए किया गया.
समारोह का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण द्वारा हुआ. मंगलाचरण मंडल की बहनों द्वारा किया गया. श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन श्रीमती नूतन विनायकिया ने किया. निवर्तमान अध्यक्ष सुमन बेताला ने नव मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती हीरा बैद का तिलक लगा कर सम्मान किया और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. साथ ही उनके कार्यकाल के लिए उनको एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की.
नई अध्यक्ष श्रीमती हीरा बैद ने अपनी टीम की घोषणा की एवं शपथ दिलवाई. अपने अध्यक्षीय भाषण में बैद ने गुरु इंगीतानुसार मंडल के कार्य को गति देने की बात कही. दायित्व हस्तांतरण रूप में अध्यक्ष पद का बैच सुमनश्री बेताला ने नए अध्यक्ष हीरा बैद को लगाया और पुराने रजिस्टर सोंपे.
नवअध्यक्ष एवं टीम को शुभकामनाएं प्रदान करने के क्रम में सभा के मंत्री मनोज दुग्गड़, तेयुप अध्यक्ष योगेश सिंघी, भवन समिति के अध्यक्ष हीरालाल खटेड़, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मुकेश डुंगरवाल, मंगल चंद चोपड़ा ने मैसेज द्वारा अपनी शुभकामनाएं दीं, जिसका वाचन विनोद नाहटा ने किया.
प्रवक्ता उपासक एवं संस्कारक पानमल नाहटा, मोहनलाल सिंघी, चैनरुप चौरडिय़ा, माणिकचंद पुगलिया, इंदिरा लुनिया, शायर सिंघी, कन्या मंडल की संयोजक राजेश्वरी बोथरा ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और कहा कि कटक के मण्डल का संगठन बेजोड़ है एवं आपसी सामंजस्य लाज़बाब है. सभी सदस्यों अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में नए-नए आयामों से मण्डल को गति प्रदान करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का कुशल संचालन निशा पुगलिया ने किया. महिला मंडल के अंतर्गत तेरापंथ दर्शन एवं तत्वज्ञान की परीक्षा में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं केंद्र से मिले प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया. आभार ज्ञापन मंत्री शशि बिनायकिया ने किया. अंत में आचार्य महाश्रमण जी का प्रसारित मंगल पाठ सुनाया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।



