भुवनेश्वर – ओडिशा प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों को विभिन्न विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के रुप में नियुक्ति दी गई है। हायर सेकंडरी एजुकेशन के निदेशक लोपामुद्रा मोहंती को ओडिशा कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के रुप में नियुक्ति दी गई है। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव श्यामली महापात्र को रमादेवी महिला विश्वविद्यालय के रेजिस्ट्रार के रुप में नियुक्ति दी गई है। नुआपड़ा जिले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सीताराम पटेल को संबलपुर विश्वविद्यालय के रेजिस्ट्रार के रुप में नियुक्त की गयी है। सुवर्णपुर डुंगुरपाली के प्रखंड विकास अधिकारी समध्या को मयुरभंज के बारिपदा स्थित उतर ओडिशा विश्वविद्यालय के रेजिस्ट्रार व बोर्ड आफ रेवेन्य़ू के संयुक्त सचिव ब्रह्मानंद को फकीर मोहन विश्वविद्यालय के रेजिस्ट्रार के रुप में नियुक्ति दी गई है।
Check Also
दक्षिण अफ्रीका-भारत टी-20 मुकाबले को कटक बारबाटी मैदान पूरी तरह तैयार
विवाद-मुक्त आयोजन को लेकर ओसीए सतर्क, टिकट आवंटन पर दर्शकों में नाराजगी कटक। भारत और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
