14 को बुलबुल प्रभावित इलाकों को दौरा करेगी केन्द्रीय टीम – एसआरसी
भुवनेश्वर – मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सोमवार को दिल्ली से लौटने के बाद तूफान बुलबुल प्रभावित इलाकों का हबई नीरिक्षण किया । वह हवाई मार्ग से तूफान प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद लोकसेवा भवन में प्रभावित इलाकों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की । इस अवसर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे । इस अवसर पर उन्होंने प्रभावित इलाकों में किये जा रहे मरम्मत व पुनर्वास कार्यों के बारे में जानकारी ली । उन्होंने अधिकारिय़ों से इस कार्य मे शीघ्रता लाने के लिए निर्देश दिया ।
तूफान बुलबुल प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के लिए केन्द्र सरकार की टीम आगामी 14 नवंबर को ओडिशा का दौरा करेगी । यह टीम दो दिनों तक प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन करेगी । 16 को टीम दिल्ली लौट जाएगी । राज्य के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने यह जानकारी दी । उल्लेखनीय है कि बुलबुल के कारण राज्य के छह जिलों में भारी नुकसान हुआ है । इस तूफान के कारण विभिन्न क्षेत्रों में नुकसान हुआ है लेकिन सबसे अधिक क्षति फसलों को हुई है ।