संबलपुर. सीबीएसआई बारहवीं परीक्षा में देवगढ़ केन्द्रीय विद्यालय के शीतिकंठ नंद एवं अंशुमान बेहेरा ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला में टॉपर हुए हैं. विद्यालय के सभी 32 परीक्षार्थी सफलता पूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि काजल प्रधान ने 92.8 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय टॉपर एवं रतिकांत प्रधान ने 89.4 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय टॉपर बने हैं. विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप कुमार दास सहित सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर की है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-02-at-5.07.13-PM-390x330.jpeg)