-
प्राथमिक चरण में 25 रूट पर 194 बस सेवा की गई है बहाल
-
राजधानी में आज से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे दुकान-बाजार
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद प्रदेश को धीरे धीरे आनलाक किया किया जा रहा है. 1 अगस्त से पूरे प्रदेश को रात 8 बजे तक आनलाक कर दिया गया है, तो वहीं 2 अगस्त से प्रदेश में मो बस की सेवा को भी प्रतिबंध के साथ बहाल कर दिया गया है. सभी 25 रूट पर 194 बसों का आवागमन आज से शुरू किया गया है. सुबह 7 से शाम 7 बजे तक मो बस सेवा चलायी जा रही है. हालांकि साप्ताहिक शटडाउन के चलते केवल रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट को छोड़कर सभी रूट पर बस सेवा बंद रहेगी. राज्य के बाहर से आने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन से बस सेवा को साप्ताहिक शटडाउन के दिन बहाल किया गया है.
भुवनेश्वर एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन तथा कटक रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए विशेष बस सेवा की व्यवस्था की गई है. बस में कोई भी यात्री खड़ा होकर यात्रा नही कर पाएगा. जितनी सीट है, उतने ही लोगों को बैठने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में आज से शुरू मो बस सेवा में यात्रियों को इस पर ध्यान देने को कहा गया है. यात्रियों को अपने साथ सानिटाइजर लेकर चलने की सलाह दी गई है. हालांकि आज पहले दिन अधिकांश बसों में सीट से भी कम यात्री यात्रा करते देखे गुए है.
गौरतलब है कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण की दर पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. 30 जिलों में से 27 जिले में संक्रमण की दर काफी कम हो गई है. हालांकि भुवनेश्वर, कटक एवं पुरी में अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन यहां भी स्थिति नियंत्रण में है. ऐसे में सरकार ने आज से मो बस सेवा को शुरू किया है. वहीं राजधानी भुवनेश्वर में आज से रात 9 बजे तक दुकान बाजार को भी खोलने की अनुमति होने से बाजार एवं सड़कों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई है.