Home / Odisha / स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सैल्यूट तिरंगा की बैठक आयोजित

स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सैल्यूट तिरंगा की बैठक आयोजित

कटक. स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सैल्यूट तिरंगा की बैठक रविवार शाम तुलसीपुर में सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश प्रभारी नथमल चनानी के निवास स्थान पर हुई. सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गयी. इस बैठक में मुख्य रूप से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विशेष चर्चा हुई. 15 अगस्त को शटडाउन होने के कारण कोविद-19 के नियमों को पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल प्रतियोगिता को शामिल किया गया है. जिसका दायित्व श्रीमती ज्योति खंडेलवाल को दिया गया है. इस बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी बालू बाजार स्थित श्याम बाबा मंदिर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश प्रभारी नथमल चनानी ने बताया कि सुबह 10:15 तक सभी आगंतुकों का स्वागत किया जाएगा. सुबह 10:15 से 10:45 तक झंडातोलन का कार्यक्रम रहेगा. फिर 11 बजे से 12 बजे तक प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं टॉप-3 को मेडल दिया जाएगा. इस मौके पर मुख्य रूप से बीजेडी की राज्य महिला उपाध्यक्ष श्रीमती संपत्ति मोड़ा को सैल्यूट तिरंगा की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मधुसूदन लॉ कॉलेज के वाइस चांसलर ने अपनी सहमति जताई है. इस मौके पर महासचिव कमल सिकारिया, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल के साथ-साथ मुकुंद कुमार सिन्हा,  राममूर्ति तिवारी,  सुधाकर कुमार शाही आदि कई लोग मौजूद थे.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *